Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
युवा मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव
युवा मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव
कृष्ण मिड्ढा व राजकुमार गोयल ने की मुख्य तौर पर शिरकत
जीन्द : युवा मंडल द्वारा गणेश महोत्सव कृष्णा कालोनी में धूमधाम से मनाया गया। इस गणेश महोत्सव में विधायक कृष्ण मिढढा, जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, डा. मीना शर्मा, अतुल प्रताप चौहान, जगदीश चन्द अहुजा, राधेश्याम चिलाना, डा. ए.के चावला इत्यादि ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर युवा मंडल के पदाधिकारी पार्थ, गौरव, जिवेश, दक्ष, अमित, हर्ष, जतिन, हिमांशु, गंगन अरोडा इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस गणेश महोत्सव में करनाल से जोनी मेहरा एंड पार्टी, बरवाला से पूजा सावरिया एंड पार्टी, जीन्द से जतिन धवन एंड पार्टी, जीन्द से रिन्कू शर्मा एंड पार्टी इत्यादि भजन गायकों ने गणपति बप्पा के सुन्दर सुन्दर भजन गाकर उपस्थितजन का मन मोह लिया। इस गणपति महोत्सव में आसपास के क्षेत्र के काफी संख्या में महिला, पुरूषों और बच्चों ने भाग लिया।