Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

03 May
In: India
Views: 0
03 May 2020

प्रवासी हमारे मेहमान हैं और हमने अपने इन मेहमानों के आतिथ्य में कोई कमी नहीं रहने दी : राजकुमार

प्रवासी हमारे मेहमान हैं और हमने अपने इन मेहमानों के आतिथ्य में कोई कमी नहीं रहने दी : राजकुमार

जींद, 02 May 2020 : लोक डाउन के दौरान फंस कर रह गए प्रवासी हमारे मेहमान हैं और हमने अपने इन मेहमानों के आतिथ्य में कोई कमी नहीं रहने दी। यह व्यक्तव्य अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रधान डा. राजकुमार गोयल ने दिया। राजकुमार गोयल आज यहां शेल्टर होम में प्रवासियों की सेवा करने आये थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जींद द्वारा आज भी शेल्टर होम व रैन बसेरा में रह रहे प्रवासियों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। संस्था के सदस्यों ने पहले जयंती विद्या मंदिर स्कूल में रुके प्रवासियों को खाद्य सामग्री वितरित की उसके बाद संस्था के सदस्यों ने सिटी पुलिस स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा में यह प्रसाद बांटा। इसके साथ साथ संस्था द्वारा हांसी रोड स्थित भीड़ बड़ा वन में बंदरों को केले, रोटी, चना इत्यादि भी डाले गए। इस अवसर पर राजकुमार गोयल, सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, भारत सिंगला, सुशील सिंगला, सोनू जैन, गौरव जैन, बजरंग गर्ग, गौरव जैन इत्यादि प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा की विभिन्न राज्यों से आये प्रवासी लोक डाउन के चलते जींद में फंस कर रह गए थे। ये प्रवासी जींद में अलग अलग शेलटर होम में रह रहे थे। सरकार ने इनके ठहरने, दवाइयां इत्यादि का पूरा प्रबंध किया वहीँ सामाजिक संस्थाओं ने भी इनकी बढ़ चढ़ कर सेवा की। कोई संस्था हर रोज ब्रेकफास्ट करवा रही थी तो कोई हर रोज लंच और डिनर। कोई फ्रूट बांटता नजर आ रहा था तो कोई दूध और मिठाई। दर्जनों संस्थाएं इनकी सेवा में जुटी रही। हम सबने यह कोशिस की की इन मेहमानों के आतिथ्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे और जब ये परदेशी अपने अपने प्रदेश जाएं तो यह याद रखें की जींद के लोगों ने उनकी बड़ी सेवा की। अब सरकार द्वारा काफी प्रवासी उनके उनके प्रदेश को भेजे जा चुके हैं फिर भी जितने प्रवासी अब भी जींद में हैं उनकी सेवा में भी कोई कमी नहीं रहने दी जा रही।

No comments yet...

Leave your comment

77708

Character Limit 400