Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा आज रोहतक रोड पर लगाया जाएगा भंडारा
फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा आज रोहतक रोड पर लगाया जाएगा भंडारा
जीन्द : फर्नीचर एसोसिएशन जीन्द की एक बैठक सफीदों रोड पर एक निजी होटल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक राजकुमार गोयल व प्रधान संजय गर्ग ने की। बैठक में आगामी साल में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में राकेश सिंघल, विपिन गुप्ता, आशु सिंघल, जितेन्द्र गोयल इत्यादि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता द्वारा गत वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया। उसके उपरान्त नए साल में किए जाने वाले कार्यों बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ कि नव वर्ष की खुशी में हर वर्ष की भाति इस बार भी रोहतक रोड पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा 3 जनवरी को फर्नीचर मार्किट में लगाया जाएगा। संरक्षक राजकुमार गोयल ने बताया कि संस्था हर साल नए वर्ष की खुशी में हर वर्ष भंडारे का आयोजन करती है इसी कड़ी में इस बार भी यह भंडारा लगाया जा रहा है।