Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
भजन गायकों ने जब गाए भजन तो श्रद्धालू झूम उठे
भजन गायकों ने जब गाए भजन तो श्रद्धालू झूम उठे
गणपति महोत्सव में श्रद्धालु झूमने लगे और नाचने लगे
जीन्द : अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में जब भजन गायकों ने भजन गाए तो श्रद्धालु झूम उठे। महिलाएं पुरुष और बच्चे गणपति बप्पा के भजनों पर झूमने लगे और नाचने लगे। इस भजन संध्या में जयपुर से आई जानी मानी भजन गायक साक्षी अग्रवाल ने तो सुन्दर सुन्दर भजन गाकर दर्शकों का और भी मन मोह लिया।
अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा विवेकानंद नगर स्कीम नंबर 19 में चलाए जा रहे गणेश महोत्सव में गत रात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में जयपुर से जानी मानी भजन गायक साक्षी अग्रवाल, गुरुग्राम से जाने माने शुभम ठाकरान भजन करने के लिए पहुंचे। मंच संचालन जीन्द के जाने माने कलाकार नरेश भजनी ने किया। इस भजन संध्या में प्रमुख समाजसेवी विनोद गोयल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, साडी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग, सुनील जिन्दल, विनोद गर्ग, पवन गर्ग इत्यादि ने अतिथिगण के तौर पर शिरकत की। जब भजन गायकों ने भजन गाने शुरू किए तो श्रद्धालु झूमने लगे और नाचने लगे। इस भजन संध्या में जयपुर से आई जानी मानी भजन गायक साक्षी अग्रवाल ने तो सुन्दर सुन्दर भजन गाकर दर्शकों का और भी मन मोह लिया जिसके चलते पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर अग्रवाल यूथ क्लब के संरक्षक हन्नी बंसल, प्रधान मयंक गर्ग, उपप्रधान शुभम गोयल, दीप्तानंद सिंगला, महासचिव अखिल गर्ग, रोहित गोयल, नितिन गोयल, हिमांशु गोयल, पंकज गोयल, गौरव गर्ग, राहुल गर्ग, गौरव जिंदल, सुधांसु बंसल, शुभम जैन, अजय गोयल, केशव बंसल, पुलकित बिन्दल, अनुज बंसल, दीपक गर्ग, क्रिष गोयल, अभिनव गोयल, निताई गुप्ता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।