Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

08 May
In: India
Views: 0
08 May 2022

बिजली कटों से लोग परेशान, सरकार जिम्मेवार

बिजली कटों से लोग परेशान, सरकार जिम्मेवार : राजकुमार गोयल

जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि जीन्द में बिजली कटों से लोग भारी परेशान हैं और इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है। गोयल का कहना है कि सरकार को समय रहते इस समस्या से निजात पाना चाहिए था।
राजकुमार गोयल का कहना है कि जीन्द में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जहां बिजली की वजह से जगह जगह पानी की समस्या पैदा हो गई है वही इस तपती गर्मी में एसी, कूलर और पंखे जवाब दे गए हैं। गोयल का कहना है कि बिजली की इस गंभीर समस्या के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है। गोयल का कहना है कि जीन्द सर्कल को हर रोज 62 लाख यूनिट बिजली चाहिए जबकि 52 लाख यूनिट मिल रही है। हर रोज 10 लाख यूनिट बिजली की कमी है। इस कमी का समय रहते इंतजाम किया जाना चाहिए था। एक तरफ तो उपभोक्ताओं से बिजली के नाम पर अनाप शनाप बिल लिए जा रहे हैं वही दूसरी ओर इस कडकडाती गर्मी में पूरी बिजली भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही।

No comments yet...

Leave your comment

54946

Character Limit 400