Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

17 Apr.
In: India
Views: 0
17 Apr. 2020

जींद में प्रशासन द्वारा बनाये गए शेलटर होम में प्रवासी सरेआम पास पास बैठ खेल रहे हैं ताश

जींद में प्रशासन द्वारा बनाये गए शेलटर होम में प्रवासी सरेआम पास पास बैठ खेल रहे हैं ताश और सोशल डेस्टिनेशन का सरेआम कर रहे हैं उलंघ्घन
राजकुमार गोयल ने जींद के डीसी से की मांग यहां ऐसे अधिकरियों की लगाई जाये स्पेशल ड्यूटी जो इन प्रवासियों को करें जागरूक और सोशल डेस्टिनेशन का रखे पूरा ध्यान

जींद, 1 April 2020 : जींद में प्रशासन द्वारा बनाये गए शेलटर होम में प्रवासी सरेआम पास पास बैठ कर ताश खेल रहे हैं और सोशल डेस्टिनेशन का सरेआम उलंघ्घन कर रहे हैं। कोरोना को लेकर पिछले कई दिन से जागरूकता अभियान चला रहे प्रमुख समाजसेवी व् अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने जींद के डीसी से मांग की है की यहां ऐसे अधिकरियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाये जो इन प्रवासियों को जागरूक करें और यहाँ सोशल डेस्टिनेशन का पूरा ध्यान रखे।
गोयल का कहना है भिवानी रोड स्थित जयंती मंदिर स्कुल में प्रशासन द्वारा जो शेलटर होम बनाया हुआ है वहां प्रवासी सरेआम पास पास बैठकर ताश खेलते देखे जा सकते हैं। ऐसा करके ये प्रवासी सरेआम सोशल डेस्टिनेशन का सीधा सीधा उलंघ्घन कर रहे हैं। पुलिस का यहाँ पहरा भी है उसके बावजूद भी यहां सरे आम सोशल डेस्टिनेशन का उलंघ्घन हो रहा है। गोयल का कहना है कोरोना एक ऐसी भयंकर बीमारी है जिसमे एक दूसरे से दुरी बना कर रखना बहुत जरूरी है और ये प्रवासी इसी सावधानी का ध्यान नहीं रख रहे। अगर इनमे से किसी एक को भी कोरोना संक्रमण हुआ तो यह संक्रमण पास पास बैठने से दूसरों को भी हो सकता है।ऐसे में इन सभी को जागरूक करना बहुत जरूरी है।

No comments yet...

Leave your comment

12417

Character Limit 400