Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
इंकम टैक्स में छूट न के बराबर
इंकम टैक्स में छूट न के बराबर : राजकुमार गोयल
इंकम टैक्स में छूट ऊंट के मुंह में जीरा : राजकुमार गोयल
जीन्द : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता डा. राजकुमार गोयल ने आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में व्यक्तिगत इंकम टैक्स की छूट को न के बराबर बताया है। गोयल का कहना है कि इंकम टैक्स में मात्र 50 हजार की छूट बढ़ाई गई है जो कि ऊंट के मुंह में जीरा है।
गोयल का कहना है कि आज के इस दौर में महंगाई कहां से कहां पहुंच गई है लेकिन पिछले कई साल से इंकम टैक्स की छूट में कोई बढौतरी नही की जा रही। इस बार यह उम्मीद थी कि सरकार का यह अंतिम बजट है ऐसे में इस बार इंकम टैक्स की छूट जरूर बढ़ाई जाऐगी। इस बार इंकम टैैक्स में 10 लाख रूपये तक की छूट बढाई जाने की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने इस बार इंकम टैक्स की छूट को बढाकर ढाई लाख से मात्र 3 लाख रूपये ही किया है जो कि काफी कम है। व्यक्तिगत इनकम टैक्स की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत, 6 से 9 लाख रुपये 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख रुपये 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत और 15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत की गई है। इस बजट से इंकम टैक्स के नाम पर देशवासियों को निराशा ही हाथ लगी है।