Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

बीएसएनल में जेई के पद पर तैनात कश्मीरी लाल को मिला भारत संचार सेवा पदक पुरस्कार

In: India
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 20 Jan. 2020

बीएसएनल में जेई के पद पर तैनात कश्मीरी लाल को मिला भारत संचार सेवा पदक पुरस्कार
पूरे देश में 6 कर्मचारियों को मिला यह सम्मान, हरियाणा में सम्मान पाने वाले ये अकले कर्मचारी

जींद : बीएसनएनल जींद में जेई के पद पर तैनात कश्मीरी लाल अरोड़ा को भारत संचार सेवा पदक से नवाजा गया है, उन्हें यह सम्मान दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय समारोह में संचार मंत्रालय के सचिव अंशु प्रकाश द्वारा प्रधान किया गया। इस अवसर पर बीएसएनल के सीएमडी पीके पुरवार, जींद के जीएम कप्तान सिंह, कश्मीरी अरोड़ा की धर्मपत्नी संतोष अरोड़ा बच्चे अंकुर अरोड़ा, राधिका अरोड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। देश के कुल 6 कर्मचारियों को यह सम्मान मिला है। हरियाणा में सम्मान पाने वाले ये अकेले कर्मचारी है। कश्मीरी लाल को इस सम्मान के तहत 1 लाख रूपये
नकद, 100 ग्राम का चांदी का मैडल और एक मोमेन्टो प्रदान किया गया है। कश्मीरी लाल ने प्रोजेक्ट उड़ान के तहत जिले में डोर-टू-डोर जाकर सर्वे किया और करीबन 47 लाख रूपये की रिकवरी इक्कटठा कि इसके साथ साथ डोर-टू-डोर जाकर करीबन 750 लेंड लाईन व ब्राड़-बेंड कनेक्शनों में इजाफा किया। कश्मीरी लाल को मिले इस पुरस्कार पर जींद की कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने खुशी जताई है।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते कश्मीरी अरोड़ा।

No comments yet...

Leave your comment

74517

Character Limit 400