Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन जागरण, निकाली गई शोभायात्रा
धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन जागरण, निकाली गई शोभायात्रा
जींद : ओउम सेवा समिति जीन्द द्वारा विवेकानंद नगर में महाराजा अग्रसेन जागरण धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर समिति द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गई।
समिति के प्रधान अमित गर्ग व प्रेस सचिव तरूण गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में 18 अग्र बंधु आकृषण का केन्द्र बने रहे। यह शोभा बनखंड महादेव मंदिर से आरंभ होकर पुरानी अनाज मण्डी, जनता बाजार, बैंक रोड़, पालिका बाजार से होते हुए विवेकानंद नगर में सम्पन्न हुई। इस शोभा यात्रा को एचपीएससी के सदस्य जयभगवान गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी दीपक गोयल, संजय अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके अलावा अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी डा. राजकुमार गोयल, व्यापारी नेता महावीर कम्पयूटर, ईश्वर बंसल और अग्रवाल समाज के नेता पीसी जैन विशिष्ट अतिथि के तौर पर व सम्मानित अतिथि के तौर पर अंशुल सिंगला, अनिल बंसल, सुनील जैन और सतीश गर्ग उपस्थित रहे। इस अवसर पर शुभम बंसल, संचित बंसल, अखिल गर्ग, साहिल बंसल, तरूण गोयल, आदित्य गोयल, अमन गुप्ता, आयुष जैन, हितेश गर्ग, कर्ण गर्ग, नवीन गर्ग, रोहित गर्ग, सागर मित्तल, विपुल मित्तल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समिति द्वारा घण्टाघर स्थित महाराजा अग्रसेन चौंक पर हवन यज्ञ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया व साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया।
शोभा यात्रा को रवाना करते अग्रवाल समाज के नेतागण।
अग्रसेन जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा।