Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

मल्टीस्पेशिलिटी मेगा कैम्प का हुआ आयोजन 250 मरीजों ने करवाया चेकअप

In: India
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 14 Jan. 2020

मल्टीस्पेशिलिटी मेगा कैम्प का हुआ आयोजन
250 मरीजों ने करवाया चेकअप

जींद : ओउम सेवा समिति जीन्द द्वारा आज अग्रसेन स्कूल में निशुल्क मल्टीस्पेशिलिटी मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में करीबन 250 मरीजों ने चेकअप करवाया। इस कैम्प का शुभारंभ हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य जयभगवान गोयल ने किया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के नगर प्रधान ईश्वर बंसल, समाज सेवी सुभाष चन्द गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रधान राजकुमार गोयल, अनिल बंसल, जयभगवान गर्ग, संस्था के प्रधान अमित गर्ग के अलावा नवीन गर्ग, संचित बंसल, शुभम बंसल, तेजस्वी जिन्दल, अखिल, तरूण गोयल, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीटयूट गुरूग्राम के सहयोग से आयोजित किए गए इस कैम्प में फोर्टिस अस्पताल से ह्रदय रोगी विशेषज्ञ, रक्त एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों के रोगों की जांच की गई। इस कैम्प में बीपी, शुगर, ईसीजी, सीबीसी की मुफ्त जांच की गई। यह जानकारी देते हुए प्रधान अमित गर्ग और प्रेस प्रवक्ता शुभम बंसल ने बताया कि संस्था समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।

मुख्यअतिथि को सम्मानित करते आयोजक।
कैम्प में मरीजों का चेकअप करते डाक्टर।

No comments yet...

Leave your comment

91630

Character Limit 400