Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
रक्तदान शिविर 25 को
रक्तदान शिविर 25 को
जींद, 23 Nov 2018 : एसबीएम ग्रामीण विकास समिति, निजामपुर द्वारा 25 नवम्बर को गांव की मेन चौपाल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रसिद्व समाजसेवी सतीशराज देशवाल, महात्मा गांधी शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार भोला और अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर ग्रामीण विकास समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजकुमार भोला, सुधीर, दीपक, शुभम, कमलदीप इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार भोला ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। हमारे द्वारा दी गई रक्त की दो बूंद किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है। हम सब को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने एक कविता के माध्यम से रक्तदान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगो में बहने का यहीं इंसानियत का लाजवाब तरीका है कईं जिस्मों में जिंदा रहने का।