Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

09 Feb.
In: India
Views: 0

प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान समारोह आज

प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान समारोह आज
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 30 बेटियों को किया जाएगा सम्मानित

जींद : शाइनिंग स्टार फांउडेशन व महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन जींद द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान समारोह 24 जनवरी को भिवानी रोड स्थित शाइनिंग स्टार प्ले स्कूल में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार भोला ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण प्रतिभा विकास समिति के अध्यक्ष सतीश राज देशवाल उपस्थित रहेंगे जबकि डिप्टी सीएमओ डा. राजेश भोला, संजय वर्मा, अनिल यादव, जगमहेन्द्र मलिक, प्रवीण भारद्वाज, मंजीत भोंसला विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल करेंगे। सान्धिय सदानन्द महाराज का रहेगा। इस समारोह में जिले की उन 30 बेटियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है व समाज के लिए मिसाल बनी हैं।
------------------------------------