Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
रोहतक रोड़ पर हुए भंडारे में सैकड़ों श्रद्वालुओं ने चखा प्रसाद
रोहतक रोड़ पर हुए भंडारे में सैकड़ों श्रद्वालुओं ने चखा प्रसाद
जींद, 20 अक्तूबर 2018: नवरात्रों के उपलक्ष्य में सैनी धर्मशाला रोहतक रोड के पास गोयल फर्नीचर पर माता के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह पहले हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रामनिवास गोयल, ईश्वर बंसल, संजय गर्ग, राजेश सिंगला, अरूण अग्रवाल, सोमनाथ गोयल, राजकुमार गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।