Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अग्रवाल समाज ने विजेन्द्र कादियान के निधन पर जताया शोक
अग्रवाल समाज ने विजेन्द्र कादियान के निधन पर जताया शोक
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द की एक बैठक रोहतक रोड़ पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजकुमार गोयल ने की। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर हरिभूमि समाचार पत्र जीन्द के ब्यूरो चीफ विजेन्द्र कादियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि विजेन्द्र कादियान के निधन से मीडिया जगत को गहरा झटका लगा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। बैठक में सावर गर्ग, पवन बंसल, रामधन जैन, मनोज गुप्ता, सुभाष गर्ग, तरसेम गोयल, बजरंग लाल सिंगला, राजेश सिंगला, जयभगवान सिंगला, जतिन जिन्दल, गौरव जैन, दीपक राज सिंगला, सुशील सिंगला, मनीष मित्तल, भारत भूषण सिंगला, मनीष गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।