Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

19 Feb.
In: India
Views: 0
19 Feb. 2020

राज्यस्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 फरवरी को टोहाना में

राज्यस्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 फरवरी को टोहाना में
लगभग 500 प्रत्याशियों ने करवाया पंजीकरण

जींद : आगामी 23 फरवरी को टोहाना के राम भवन में राज्यस्तरीय वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा के साथ-साथ आसपास के राज्यों से सैकड़ों की तादाद में अग्रवाल युवक युवती भाग लेंगे। यह व्यक्तव्य अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने दिया। गोयल ने कहा कि अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में हरियाणा व आसपास के राज्यों से डाक्टर, इंजीनियर, एमबीए के अलावा बड़े-बड़े व्यवसायों से जुड़े विवाह योग्य प्रत्याशी भाग लेकर अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। उन्होने कहा की इस समारोह को लेकर विवाह योग्य अग्रवाल प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक 500 के लगभग विवाह योग्य प्रत्याशी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। अभी भी पंजीकरण फार्म लगातार आ रहे हैं जिसको देखते हुए यह लग रहा है कि यह परिचय सम्मेलन एक ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन साबित होगा। परिचय सम्मेलन के पंजीकरण के लिए आवश्यक है युवक की आयु 21 वर्ष तथा युवती की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
गोयल ने कहा की दिल्ली, मध्यप्रदेश, कलकता जैसे बड़े शहरों में तो वैवाहिक परिचय सम्मेलन पिछले कई वर्षाे से आयोजित हो रहे हैं लेकिन अब हरियाणा में भी इन परिचय सम्मेलनों का प्रचलन काफी बढ़ा है। शुरूआत अग्रवाल समाज ने की। सार्थक परिणाम सामने आए तो अन्य समाज भी इसका अनुकरण करने लगे। अब प्रदेश में समय समय पर परिचय सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। उन्होने कहा कि आज जब समाज में अपनापन समाप्त होता जा रहा है ऐसे में असंख्य अभिभावक अपने विवाह योग्य बेटे-बेटियों के लिए उचित रिश्ता तलाश रहे हैं लेकिन उन्हें उचित रिश्ता नहीं मिल रहा ऐसे में इस प्रकार के परिचय सम्मेलन सार्थक सिद्व हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत बन कर रह गया है। इस प्रकार के परिचय सम्मेलन से जहां मनपसंद रिश्ता मिलने में आसानी हो जाती है वहीं दहेज प्रथा जैसी बिमारी को रोकने में भी ये परिचय सम्मेलन सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में भाग लेकर विवाह के लिए लड़का-लड़की ढूंढनेे से लेकर देख दिखाई जैसी बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है।

राजकुमार गोयल।

No comments yet...

Leave your comment

69790

Character Limit 400