Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

22 Feb.
In: India
Views: 0

मैराथन दौड़ को कामयाब बनाने को लेकर अग्रवाल समाज ने की बैठक

मैराथन दौड़ को कामयाब बनाने को लेकर अग्रवाल समाज ने की बैठक
जींद : 23 फरवरी को जींद में होने वाली मैराथन दौड़ को कामयाब बनाने के लिए अलग अलग संगठन अपने स्तर पर लगे हुये हैं इसी कड़ी में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की एक बैठक बैंक रोड़ पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षत प्रधान राजकुमार गोयल ने की। बैठक में सावर गर्ग, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, बजरंग गर्ग, श्याम लाल मितल, सुभाष गर्ग, नरेश अग्रवाल, राजेश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में मैराथन दौड़ को कामयाब बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उसके बाद आसपास की कालोनियों में जाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मैराथन दौड़ मे शामिल होने का आह्वान भी किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष व मैराथन दौड़ के ब्रांड अंबेसडर राजकुमार गोयल ने कहा कि यह मैराथन दौड़ शहीदों की याद में आयोजित की जा रही हैं। यह मैराथन दौड़ जहां शहीदों को समर्पित होगीं वही समाज में एकता व भाईचारे का संदेश देगी। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वे जल्द से जल्द जींद मैराथन की बेबसाईट पर जाकर अपना आन लाईन रजिस्ट्रेशन करवाएं और इस मैराथन का हिस्सा बने। गोयल ने कहा कि 2017 मेें भी यह मैराथन आयोजित की गई थी लेकिन इस बार की मैराथन को लेकर लोगों में इतना जोश है कि यह मैराथन पिछली बार का रिकोर्ड तोड़ देगी।
 बैठक करते अग्रवाल समाज के सदस्य।