Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मेहमानों को पूरा गिलास पानी देने की बजाये आधा गिलास पानी देकर पानी बचा सकते हैं : अजेश जैन
हम मेहमानों को पूरा गिलास पानी देने की बजाये आधा गिलास पानी देकर बहुत सारा पानी बचा सकते हैं : अजेश जैन
भारतीय जीवन बीमा निगम जींद शाखा द्वारा जल दिवस पर एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जल बचाओ अभियान के प्रणेता अजेश जैन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जबकि शाखा के मुख्य प्रबंधक नारायण तनेजा, सुरेश बंसल, रमेश सिंघल के इलावा शाखा के कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने मुख्य तौर पर भाग लिया। इस समारोह में उपस्थित सदस्यों ने जल बचाने की शपथ ली।
इस अवसर पर शहर के जल बचाओ अभियान के प्रणेता अजेश जैन ने अपने सम्बोधन में कहा की पूरे ब्रम्हांड में केवल पृथ्वी पर ही जल है इसीलिए केवल पृथ्वी पर ही जीवन है इसलिए जल है तो जीवन है यानि जब तक जल है तभी तक जीवन है। इसलिए हम सभी को जल को बचाना होगा। उन्होंने कहा की हम आरओ के इस्तेमाल में, नहाते हुए, कार धोते हुए, सेव करते हुए साथ ही मेहमानों को पूरा गिलास पानी देने की बजाये आधा गिलास पानी देकर बहुत सारा पानी बचा सकते हैं। इस अवसर पर शाखा के मुख्य प्रबंधक नारायण तनेजा ने एलआईसी के राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समारोह के अंत में मुख्यातिथि अजेश जैन को एलआईसी की और से एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जल दिवस पर समारोह में उपस्थित सदस्य
मुख्य अतिथि को सामनित करते आयोजक