Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
विशाल अनाथ आश्रम व वृद्धाश्रम का भूमि पूजन व शिलान्यास 17 नवंबर को
जींद: जन सेवा संस्थान द्वारा रोहतक रोड चौड़ी गली में विशाल अनाथ आश्रम व वृद्धाश्रम का भूमि पूजन व शिलान्यास 17 नवंबर वार रविवार को महा मंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी परमानंद जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनीपत के व्यापारी आनंद बंसल जी शिरकत करेंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता दौलतराम जैन दिल्ली द्वारा कि जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को जन सेवा संस्थान जींद के मैनेजमेंट कमेटी सदस्य अशोक गोयल ने बताया कि जींद के हांसी रोड पर ईकस गांव के नजदीक जींद से 3 किलोमीटर दूर खुलने वाले विशाल अनाथ आश्रम एवं वृद्धाश्रम का शिलान्यास समारोह हांसी रोड पर होने के बाद रोहतक रोड चौड़ी गली में पुराने अनाथ आश्रम में एक विशाल शिलान्यास समारोह के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा गोयल ने बताया कि खुलने वाले इस विशाल अनाथ आश्रम व वृद्धाश्रम में 300 आश्रम वासियों के लिए कमरे ,रसोई ,हाल आदि का निर्माण होगा जिसकी लागत 4 करोड़ के करीब होगी। भवन का निर्माण कार्य 1 वर्ष में ही पूरा कर लिया जायेगा। गोयल ने बताया कि इस आश्रम के बनने के बाद सड़कों पर घूम रहे लावारिस लोगों को एक ठिकाना मिलेगा ओर उनकि देख- रेख हो सकेगी। गोयल ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में पानीपत के समाज सेवी सतीश गोयल व राजस्थान के भरतपुर से अपना घर संस्थापक श्रीमती माधुरी भारद्वाज जो समाज सेवा के लिए कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में सम्मानित भी हो चुकी हैं वह विशेष रूप से शिरकत करेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड के पाठ से शुरू किया जाएगा ,जिसके बाद हवन यज्ञ व शिलान्यास किया जाएगा । शिलान्यास के बाद विशालकाय भंडारे का भी संस्था द्वारा आयोजन किया जाएगा।