Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
धुमधाम से मनाया गया संत हरिदास जी महाराज का महापरि निवार्ण महोत्सव
धुमधाम से मनाया गया संत हरिदास जी महाराज का महापरि निवार्ण महोत्सव
जींद : परम सतगरू संत हरिदास जी महाराज का महापरि निवार्ण महोत्सव गांव खंरैटी में धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सत्संग एंव प्रवचन का आयोजन हुआ साथ ही विशाल भंण्डारा भी लगाया गया। महंत श्री स्वामी कृष्ण कबीर जी महाराज के सान्धिय में आयोजित इस महोत्सव में ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम हिसार के महंत राजेश्वरानंद महाराज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस महोत्सव में दुर दराज से सैंकडों की तदात में संगत पहुंची। मंदीप बडगुर्जर ने यह जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर अनिल बडगुर्जर, विकास, कश्मीर, शमसेर, पालाराम, रामकुमार, इत्यादी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रवचन सुनती संगत।
श्रदालुओं को सामानित करते मुख्य अतिथि।