Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
भारत विकास परिषद जयन्ती शाखा व भारतीय स्टेट बैंक रेलवे रोड़ ने संयुक्त तौर पर रेलवे जंक्शन बारात घार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किय। इस शिविर में मरीजों की नि:शुल्क हैल्थ चैकअप किया गया। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाई भी बांटी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डिविजनल मैडिकल ऑफिसर रेलवे डा. अनुराग यादव, मजदूर यूनियन के प्रधान सुभाष बिन्दरा, एसबीआई रेलवे रोड़ ब्रांच के मैनेजर एसपी तमर, भारत विकास परिषद के प्रधान अमित गर्ग, संजय वर्मा, केएम यादव सोहन लाल, बलबीर राम, मनोहर लाल, तस्वीर सिंह, संतलाल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जयन्ती शाखा के प्रैस सचिव सोमनाथ गोयल ने बताया कि आज के इस शिविर में चाईल्ड एवं जनरल फिजिशियन डा. राकेश कुमार, डैन्टल सर्जन डा. अंकित गर्ग ने अपनी सेवाएं दी। गोयल ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस प्रकार के जांच शिविरों का आयोजन करती रहती है। अब तक सैंकड़ों मरीज इन शिविरों का फायदा उठा चुके है।
मरीजों का चैकअप करते डॉक्टर।
जाँच शिविर में उपस्तिथ मुख्य अतिथि व अन्य।