Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
महात्मा गांधी इंस्टीच्यूट द्वारा रक्तदान शिविर आज
महात्मा गांधी इंस्टीच्यूट द्वारा रक्तदान शिविर आज
डीसी अमित खत्री होंगे मुख्य अतिथि
जींद, 09 Dec 2018 : महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन और हिन्दूस्तान स्काउटस एंड गाईडस द्वारा 10 दिसम्बर को अर्बन एस्टेट स्थित महात्मा गांधी इंस्टीच्यूट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में जीन्द के डीसी अमित खत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शिकरत करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरत सिंह द्वारा की जाएगी। इस रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल सम्मानित अतिथि होंगे।
कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार भोला ने बताया कि इस शिविर में रेडक्रास सोसयाटी के सचिव राजकपूर सूरा, मेडिकल सुपरीडेंट डा. राजेश भोला, बैरागी सभा के नरेन्द्र सिंह खटकड़ इत्यादि भी सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 100 यूनिट रक्त इक्टठा करने का लक्ष्य रखा गया है।