Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
भारत विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह आज से
भारत विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह आज से
जीन्द : भारत विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन 7 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रधान अमित गर्ग व प्रेस सचिव सोमनाथ गोयल ने बताया है कि इस कार्यक्रम के तहत 7 अक्तूबर को रोहतक रोड़ पर श्री बाला जी गऊशाला में गऊ सेवा, 8 अक्तूबर को न्यू कोर्ट भवन गोहाना रोड पर पौधारोपण, 9 अक्तूबर को टाउन हाल फव्हारा चौक पर बैग वितरण, 10 अक्तूबर को रेलवे बारात घर रेलवे जंक्शन पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, 11 अक्तूबर को राजकीय स्कूल पालिका बाजार में फल वितरण, 12 अक्तूबर को वृद्धा आश्रम में भोजन सेवा का कार्यक्रम रहेगा, 13 अक्तूबर को होटल डालमवाला में करवाचौथ बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।