Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अग्रवाल समाज ने नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर की मांग
अग्रवाल समाज ने नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर की मांग
मोदी दी जीन्द को दो कोई बड़ा गिफ्ट
ऐतिहासिक जीत पर होना चाहिए ऐतिहासिक गिफ्ट
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर जीन्द के लिए कोई बड़ा गिफ्ट देने की मांग की है।
गोयल का कहना है कि जीन्द के इतिहास में आज तक बीजेपी का कोई भी विधायक नहीं बना था। पहली बार जीन्द उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जीतकर आया और वह भी काफी मतों के अंतर से। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चाहिए कि जीन्द के लोगों को इस ऐतिहासिक जीत पर इतना बड़ा गिफ्ट दें कि जीन्द के लोग याद रखें और यह गिफ्ट जीन्द के लोगों के लिए ऐतिहासिक बन जाए।
गोयल ने इसके लिए कुछ सुझाव भी प्रधानमंत्री को दिए हैं जिसमें जीन्द में एम्स खोलने, आईआईटी खोलने, रेल के इंजन और डिब्बे बनाने जैसी बड़े स्तर की फैक्ट्ररी खोलने, एयरपोर्ट बनाने इत्यादि की मांग शामिल है और सबसे खास गिफ्ट तो यह होगा कि अगर जीन्द को हरियाणा की राजधानी घोषित कर दिया जाए।