Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
रोहतक रोड़ के गौरव शर्मा बने आर्मी में कैप्टन
रोहतक रोड़ के गौरव शर्मा बने आर्मी में कैप्टन, परिवार में खुशी का माहौल
साधारण परिवार में जन्म लेकर पहुंचे इस मुकाम पर
जींद : रोहतक रोड़ सैनी धर्मशाला के पास रहने वाले 25 साल के गौरव शर्मा आर्मी में कैप्टन बन गए हैं। उनको श्रीनगर में पहली पोस्टिंग मिली है। गौरव शर्मा के कैप्टन बनने पर परिवार में खुशी का महौल है। साधारण परिवार में जन्म लेकर गौरव शर्मा इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
गौरव शर्मा ने 12वीं तक की पढ़ाई लार्ड शिवा स्कुल से की। उसके बाद राम मनोहर लोहिया युनिवर्सिटी लखनऊ से एमबीबीएस की। नौ महीने पहले गौरव की नियुक्ति पीजीआई सहारनपुर में डाक्टर के तौर पर हुई। अभी गौरव सहारनपुर में डाक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे तो अब उनका चयन कैप्टन के तौर पर हुआ । उनकी श्रीनगर में पहली पोस्टिंग हुई है।
गौरव शर्मा इसका श्रेय अपने पिता सतीश शर्मा, माता रवि शर्मा, भाई शुभम को देता है साथ ही गौरव शर्मा का कहना है की बुजुर्गों के आर्शीवाद की बजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंचा है। वह अपनी सफलता के पीछे अपने नाना स्व. हरिदत शास्त्री व नानी स्व. सरबती देवी का आर्शीवाद प्रमुख मानता है। गौरव शर्मा के पिता सतीश शर्मा सैनी धर्मशाला के पास अपना छोटा सा क्लीनिक चलाता है। वहीं माता रवि शर्मा ग्रहणी हैं।
अपने माता पिता के साथ कैप्टन गौरव शर्मा।