Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

भारत जानों प्रतियोगिता आज, राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि

In: India
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 20 Jan. 2020

भारत जानों प्रतियोगिता आज, राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जींद : भारत विकास परिषद की जयंति शाखा द्वारा 3 नवम्बर को इण्डस एकेडमी किनाना में भारत जानों क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में प्रमुख समाज सेवी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि होगे जबकि इण्डस स्कूल के डायरेक्टर सुभाष श्योराण सम्मानित अतिथि होंगे। इसके अलावा वीपल्सयू के डायरेक्टर रमेश चहल सम्मानित अतिथि, भारत विकास परिषद के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश सिंगला कार्यक्रम अध्यक्ष व भारत जानो प्रतियोगिता के संयोजक ओ.पी. गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। परिषद के अध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन अधिकतर स्कूलों में करवाया गया था जिसमे हजारों बच्चों ने भाग लिया था उनमे से जो टीमें विजेता बनी हैं वे कुल 44 स्कुलों की टीमें इस फाइनल क्विज प्रतियोगिता भाग लेंगी। प्रथम आयी टीम को 11000 रूपये के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। द्वितीय रहने वाली टीम को 5100 रूपये व तृतीय रहने वाली टीम को 2100 रूपये के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। भाग लेने वाली सभी टीमों व सभी स्कूलों को सहभागिता पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

राजकुमार गोयल

No comments yet...

Leave your comment

52650

Character Limit 400