Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

05 May
In: India
Views: 0
05 May 2019

राजनैतिक पार्टियों द्वारा टिकट वितरण में अनदेखी करने पर अग्रवाल समाज में भारी रोष

राजनैतिक पार्टियों द्वारा टिकट वितरण में अनदेखी करने पर अग्रवाल समाज में भारी रोष
इस अहम मुददे पर राज्य स्तरीय सम्मेलन 5 को कैथल में
पुरे प्रदेश से जुटेंगे अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि,
अनदेखी पर होगा गहन मंथन, लिया जायेगा कोई अहम फैसला

जींद : विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस बार के लोकसभा चुनाव में अग्रवाल समाज की भारी अनदेखी की गई। यहां तक की मैन राष्ट्रीय पार्टियों ने तो अग्रवाल समाज के एक भी उमीदवार को टिकट देना जरूरी नहीं समझा जिसके चलते पुरे प्रदेश के अग्रवाल समाज में भारी रोष है। इस अहम मुददे को लेकर प्रदेश का अग्रवाल समाज 5 मई को कैथल में इक्टठा हो रहा है। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष व समाज के वरिष्ठ नेता डा. राजकुमार गोयल ने बताया की इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में पुरे प्रदेश से अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि इक्टठा होंगे और विभिन्न पार्टियों द्वारा की गई इस अनदेखी पर गहन मंथन करेंगे। सभी की सलाह मशविरा से कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है।
गोयल ने यह भी बताया की अग्रवाल समाज का यह प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हरियाणा प्रदेश अग्रवाल विकास संगठन के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग करेंगे। इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में अन्य कई अहम मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा जिसमे समाज में जन चेतना लाने, युवाओं को रोजगार दिलाने, जरूरतमंदों की मदद करने जैसे सामाजिक मुद्दे अहम हैं।

No comments yet...

Leave your comment

51958

Character Limit 400