Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जींद रियासत ने आयोजित किया परिवार मिलन समारोह
जींद रियासत ने आयोजित किया परिवार मिलन समारोह
जींद, 02 Jan 2020 : जेसीआई जींद रियासत द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दुकन्या महाविद्यालय में परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहर के 100 से भी ज्यादा परिवारों ने भाग लिया। इस समारोह में संस्था के प्रधान ललित आर्य, कोष्या अध्यक्ष मनीष सिंगला, सचिव अकिंत मित्तल, पीयूष मित्तल, सचिन काहनोरीया, सौरभ सिंगला, रूमा सिंगला, मिनाक्षी सिंगला, लता सैनी, साकेत इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह में हिन्दु कन्या महाविद्यालय के प्रधान अंशुल सिंगला, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने भी प्रमुख तौर पर शिरकत की। चण्डीगढ़ और दिल्ली से आई महिला कलाकरों ने दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शक इन कलाकारों के गानों पर खुब थिरकते नजर आये। यहां बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
कलाकारों के गानों पर थिरकते दर्शक।
-----------------------------------------------------------------------------
अग्रवाल समाज की महिला विंग नें कार्यक्रम किया आयोजित
जींद, 02 Jan 2020 : अग्रवाल वैश्य समाज व महिला विंग जींद इकाई का एक साल पूरा होने पर एक निजी होटल में समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा पदमा सिंगला ने मुख्य तौर पर सिरकत की। समारोह में महिलाओं द्वारा कई रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में ड़ांडिया डांस, पेपर डांस, तंबोला, म्युजिकल चेयर इत्यादि गेम भी करवाए गए। महिलाओं की रैंप प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस अवसर पर महिला विंग की प्रधान पुष्पा अग्रवाल, कुसुम तायल, रेणु गर्ग, किरण गोयल, नीलम गर्ग, मंजू सिंगला, विनोद सिंगला, मयंक गर्ग, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पदमा सिंगला ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें महिलाओं को राजनिति में भी बढ-चढ़ कर भाग लेने का भी आहवान किया।
डांडिया डांस करती महिलाएं।
रैंप पर चलती महिलाएं।