Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
भारत जानों प्रतियोगिता कल, 44 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग
भारत जानों प्रतियोगिता कल, 44 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग
राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि, सुभाष श्योराण होंगे सम्मानित अतिथि
प्रथम विजेता टीम को मिलेगा 11 हजार रूपए का नकद ईनाम
जींद : भारत विकास परिषद जयंति शाखा द्वारा 3 नवम्बर को भारत जानों क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में प्रमुख समाज सेवी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि होगे जबकि इण्डस स्कूल के डायरेक्टर सुभाष श्योराण सम्मानित अतिथि होंगे। इसके अलावा वीपल्सयू के डायरेक्टर रमेश चहल सम्मानित अतिथि, भारतीय विकास परिषद के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश सिंगला कार्यक्रम अध्यक्ष व भारत जानो प्रतियोगिता के संयोजक ओ.पी. गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
इस प्रतियोगिता का आयोजन इण्डस एकेडमी किनाना में आयोजित किया जाएगा। शाखा के अध्यक्ष अमित गर्ग, संरक्षक प्रवीण जिंदल व प्रैस प्रवक्ता सोमनाथ गोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 44 स्कुलों की टीमें भाग लेंगी। प्रथम आयी टीम को 11000 रूपये के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। द्वितीय रहने वाली टीम को 5100 रूपये व तृतीय रहने वाली टीम को 2100 रूपये के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। भाग लेने वाली सभी टीमों व सभी स्कूलों को सहभागिता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारी अमित गर्ग, आशीष सिंगला, राजेश गर्ग, मेघा सिंगला, अरूण गर्ग, प्रवीण जिन्दल, मुकेश शर्मा, अशोक सिंगला इत्यादि जी जान से जुटे हुए है।
प्रतियोगिता की तैयारी करते संस्था के पदाधिकारी।