Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

02 Feb.
In: India
Views: 0
02 Feb. 2020

जींद में हुआ निर्भया अवार्ड समारोह

जींद में हुआ निर्भया अवार्ड समारोह
प्रदेश की 3 दर्जन से ज्यादा बेटियों को किया गया सम्मानित
समारोह में सोनाली फोगाट रही मुख्य अतिथि

जींद : विभिन्न सामाजिक संस्थाओं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा, शाईनिंग स्टार्स फांऊडेशन हरियाणा, महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन हरियाणा इत्यादि द्वारा जींद में निर्भया की याद में राज्यस्तरीय निर्भया अवार्ड आयोजित किया गया। जींद के शाईनिग स्टार्स प्ले स्कुल भिवानी रोड़ पर आयोजित इस समारोह में प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करने वाली प्रदेश की बेटियों को निर्भया अवार्ड से नवाजा गया। इस राज्यस्तरीय निर्भया अवार्ड समारोह में प्रमुख अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट मख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार भोला, शाईनिंग स्टार्स फांउडेशन के अध्यक्ष मंजीत भोंसला, भाजपा के विधायक कृष्ण मिढ़ा की तरफ से राजन चिल्लाना, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी सेवा संघ के युवा प्रदेशाध्यक्ष मनोज स्वामी, डिप्टी सीएमओ डा. राजेश भोला, सावर गर्ग, रामधन जैन, दर्शन ढाण्डा, मुकेश शर्मा, सजन सैनी, सुशील सिंगला, मनोज गुप्ता, कुलदीप, मुकेश राठोर इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह में हरियाणा के जाने माने कलाकार अमित ढूल, सुशील मस्ताना, रेणुका पंवार ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस समारोह में पुरे प्रदेश से चयनित की गई लगभग तीन दर्जन से ज्यादा ऐसी बेटियों को निर्भया अवार्ड से सम्मानित किया गया जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर समाज का नाम रोशन किया है। मंच संचालन रेखा धीमान, रामधन जैन व कोमल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोंधन में सोनाली फोगाट ने कहा की अग्रवाल समाज, शाईनिंग स्टार्स फांउडेशन व महात्मा गांधी शिक्षा एवं सामाजिक विकास संगठन द्वारा आज का जो निर्भया अवार्ड समारोह आयोजित किया गया उसके लिए इन संस्थाओं के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा की इस समारोह में शामिल होकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा की निर्भया की याद में इन संस्थाओं द्वारा पुरे प्रदेश की जो तीन दर्जन से ज्यादा ऐसी बेटियों को सम्मानित किया गया वे सहरानीय हैं। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा की आज के समारोह में ऐसी बेटियों को सम्मानित किया गया है जिन्होनें निर्भय होकर देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर राजकुमार भोला ने बताया की आज जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया उन में एक नाम रहा पानीपत की सविता आर्य का जो दुर्गा शक्ति ऐप के लिए अभियान चला कर महिलाओं को जागरूक कर रही है। इन्हीं बेटियों में एक नाम था कुरूक्षेत्र की मुस्कान शर्मा का जिन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म पेडमैन से प्रेरित होकर पेड बनाने का काम शरू किया और अब मुस्कान शर्मा निशुल्क पेड वितरित करने का काम कर रही है। इन्हीं बेटियों में एक नाम रहा हिसार की सुदेश चहल का जो राह ग्रुप फाउंडेशन चलाकर स्लम बस्तियों में जाकर निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही है।
इस अवसर पर मंजींत भांेसला ने बताया की इन्हीं बेटियों में एक नाम रहा जींद जिले की सोनाली श्योकंद का जिन्होंने पराली जलाने पर अपने पिता तक की शिकायत कर डाली और उन्हे जुर्माना तक करवा डाला। इन्ही बेटियों में एक नाम रहा यमुनानगर कि गीता शर्मा का जो मिशन पाठशाला नाम से संस्था चलाकर स्लम बस्ती के जरूरत मंद लड़के व लड़कियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही है। एक नाम रहा हिसार जिले की बुलबुल का जिसने नैशनल डीफ व ब्लाइंड चौम्पयनशिप में सिल्वर मैडल जीतकर यह जता दिया कि सफलता में दिव्यांगता आड़े नहीं आती। एक नाम रहा जींद की शारदा आसरी का जो पिछले पांच साल से स्लम बस्ती के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। एक नाम रहा जींद के गांव खटकड़ की रहने वाली रीतू खटकड़ का जिसने कबड्डी में इंटरनेशनल खेल कर वलर्््ड कप जीता और देश का नाम रोशन किया। एक बेटी थी दालमवाला गांव की। बचपन में चारा काटने की मशीन में दानों हाथ कट गए थे लेकिन सुमन ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई जारी रखी। लगातार मेहनत का परिणाम था कि शारीरिक विकलांगता आड़े नहीं आई और अब यह सुमन लाइफ इनश्योरेंस कंपनी में एडवाईजर के तौर पर कार्य कर रही है। इन्हीं बेटियों में एक नाम रहा कुरूक्षेत्र की पुनम सैनी का जो महिला सुरक्षा को लेकर समय-समय पर सेमीनार आयोजित करवाती रहती है। एक नाम रहा जींद जिले की ही रेखा धीमान का जो उड़ान होंसलों की संस्था के तहत मासिक धर्म जागरूकता अभियान चलाती है और इसी अभियान के तहत 1100 से ज्यादा लड़कियों को निशुल्क नैपकीन वितरित कर चुकी हैं।
इसके साथ-साथ 21 बेटियों को गोद लेकर उन्हें निशुल्क कोचिंग देने का काम कर रही हैं।
इसके अलावा कैथल से शैली वालिया, कुरूक्षेत्र से मुस्कान शर्मा, पानीपत से सविता आर्य, हिसार से सुदेश चहल पूनिया, सिरसा से चाहत गोयल, पंचकूला से सविता गर्ग, लाड़वा से पूनम सैनी, सफीदों से गीतांजली, सोनीपत से मोनिका दहिया, सुमन अहलावत, जींद से सरोज एएसआई, नरवाना से खिलाड़ी आशु और मीनू, हिसार से बुलबुल गोयल, जुलाना से प्रीति रोहिला, जींद से रीथम सोनी, जींद से मंजू डिगाना, जींद से मुस्कान वत्स व उदित्या वत्स, युमनानगर से रजनी गोयल व गीता शर्मा इत्यादि ऐसी बेटियों को भी निर्भया अवार्ड सम्मारोह से नवाजा गया जिन्होंने निर्भिक होकर अपने समाज का नाम रोशन किया है।

No comments yet...

Leave your comment

92804

Character Limit 400